महंगाई के खिलाफ खडे होने लगे है लोग-सीएनजी को लेकर जंतर मंतर पर धरना

आए दिन बढ़ रही सीएनजी की कीमतों से वाहन चालको के भीतर उबाल आता जा रहा है

Update: 2022-04-08 14:17 GMT

नई दिल्ली। आए दिन बढ़ रही सीएनजी की कीमतों से वाहन चालको के भीतर उबाल आता जा रहा है। दिनों दिन बढ़ रहे सीएनजी के दामों से परेशान वाहन चालको ने महंगाई के खिलाफ खडे होते हुए जंतर मंतर पर धरना देकर केंद्र सरकार से सीएनजी की कीमतों में कमी किए जाने की मांग की है।

  शुक्रवार को सीएनजी के बढ़ते दामों को लेकर राजधानी के वाहन चालकों में उबाल आ गया। जिसके चलते राजधानी के विभिन्न स्थानों से हजारों की संख्या में जंतर मंतर पर पहुंचे लोगों ने सीएनजी की कीमतों को कम करने की मांग को लेकर धरना दिया। धरने पर बैठे ऑटो टैक्सी एवं उबर ओला चालक केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। अपनी मांगों के समर्थन में जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे वाहन चालक यूनियन ने कहा है कि सरकार महंगाई को नियंत्रित करने की बजाय उसे बढाने में अपना योगदान दे रही है। पहले वाहन चालकों को सीएनजी का इस्तेमाल करने का दबाव बनाया।

 अब जब अधिकांश लोग सीएनजी की तरफ आकर्षित हो रहे है तो सरकार रोजाना इसके दाम बढाकर डीजल पेट्रोल के करीब ले रही है। सरकार की तरफ से सीएनजी पर सब्सिडी भी नहीं दी जा रही है जिससे लोगों को किराए में बढोतरी का दंश झेलने को मजबूर होना पड रहा है। ओला टैक्सी ऑटो केयर चालक यूनियन चेतावनी दी है कि यदि सीएनजी की दाम कम नहीं किये जाते है तो वह अपने विरोध प्रदर्शन को तेज करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। वाहन चालको ने 11 तारीख को दिल्ली सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

Tags:    

Similar News