तेज बारिश में ढह गया प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर का हिस्सा

कहर बरपा रही मूसलाधार बारिश ने राजधानी के सुप्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर को भी अपनी चपेट में ले लिया है।

Update: 2023-08-21 05:41 GMT

देहरादून। कहर बरपा रही मूसलाधार बारिश ने राजधानी के सुप्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर को भी अपनी चपेट में ले लिया है। तेज बारिश की मार से मंदिर का एक हिस्सा ढह गया है। मंदिर के हिस्से के ढहने की यह घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु भगवान महादेव के दर्शन पूजन के लिए मंदिर में पहुंचे थे। सोमवार को पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में हो रही तेज बारिश के दौरान उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सुप्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर का एक हिस्सा ढह गया है। मंदिर के हिस्से के जमीदोज होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा- तफरी मच गई।


सोमवार के दिन मंदिर जाने का रास्ता बंद हो जाने से भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए आए श्रद्धालु निराश हो गए। लेकिन रेस्क्यू टीमों ने तुरंत बचाव एवं राहत अभियान शुरू करते हुए मंदिर के ढहे हिस्से के मलबे को तुरत-फुरत में हटाकर मंदिर में जाने का रास्ता क्लियर किया। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग की ओर से पहले ही हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत देश के साथ राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल में 22 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक तेज बारिश होगी। 21 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News