पदमभूषण से सम्मानित पार्श्व गायिका का हुआ निधन- बॉलीवुड में शोक
इसी साल पदम भूषण से सम्मानित की गई पार्श्व गायिका वाणी जयराम का दुखद निधन हो गया है।;
मुंबई। इसी साल पदम भूषण से सम्मानित की गई पार्श्व गायिका वाणी जयराम का दुखद निधन हो गया है। पार्श्व गायिका अपने चेन्नई स्थित मकान के भीतर आज मृत पाई गई है।
शनिवार को इसी साल पदम भूषण से सम्मानित की गई पार्श्व गायिका वाणी जयराम का निधन हो गया है। चेन्नई स्थित आवास के भीतर पार्श्व गायिका मृत अवस्था में पाई गई है।
जानकारी मिल रही है कि पिछले कुछ दिनों से वाणी जयराम की तबीयत खराब चल रही थी। बताया जा रहा है कि उनके सिर में काफी समय पहले चोट आ गई थी, जिसकी वजह से वह अक्सर बीमार रहती थी। हालांकि अभी तक पार्श्व गायिका वाणी जयराम की मौत का कारण अभी सामने नहीं आया है।
उल्लेखनीय है कि इस दुनिया को छोड़कर विदा हुई पार्श्व गायिका को इसी साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार की ओर से पदम भूषण से सम्मानित किया गया था।