गन्नों की ओवरलोड ढुलाई- एक्शन में आई पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
इसके अलावा चार ट्रकों के ऊपर भी 10- 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
बिजनौर। पूरी तरह से बेखौफ होकर सड़क पर ओवरलोड गन्ने लादकर दौड़ाएं जा रहे ट्रक और ट्रैक्टर ट्रालों के मामले को लेकर हरकत में आई यातायात पुलिस ने नींद से जागते हुए चार ट्रक तथा आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्रालों पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया है।
दरअसल जनपद की चीनी मिलों में गाना सेंटरों से ढुलाई के लिए ट्रैक्टर ट्रॉले एवं ट्रक लगाए गए हैं। जिनमें ड्राइवर पूरी तरह से बेखौफ होकर ओवरलोड गन्ना लादकर सड़क पर दौड़ लगाते हैं। जिससे सड़क पर अन्य गाड़ियों के लिए रास्ता नहीं बचा रह जाता है और सड़क जल्दी टूटने के साथ ही इसे दुर्घटनाएं होती रहती है।
पिछले काफी समय से कार्यवाही से दूर भाग रही यातायात पुलिस ने अब नवंबर माह में ऐसी ट्रक एवं ट्रैक्टर ट्रालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। यातायात पुलिस प्रभारी रवि नैन ने गन्ने से लदे ट्रक और ट्रैक्टर ट्रालों के खिलाफ अभियान शुरू करते हुए सड़क पर दौड़ लगा रहे चार ट्रक एवं 6 ट्रैक्टर ट्रालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए इन पर जुर्माना लगाया है।
कुछ वाहनों पर लाल कपड़ा और रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगी मिली है, जिसके चलते 6 ट्रैक्टर ट्रालों पर ₹10000 का जुर्माना लगाया गया है, यह महा विशाल ट्राले गन्ना क्रय केंद्र से गन्नों की ढुलाई में लगे थे। इसके अलावा चार ट्रकों के ऊपर भी 10- 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।