कार खाई में गिरने से चार लोगों की मौत
सरी तरफ पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
शिमला । हिमाचल प्रदेश में जनजातीय किन्नौर में एक कार गहरी खाई में गिरने से एक परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई।
पुलिस ने आज यहां बताया कि दर्दनाक हादसा कल शाम किन्नौर के यूला-संपर्क सड़क मार्ग पर हुआ। कार गहरी खाई में गिरने से यह हादसा हुआ जिसमें पति, पत्नी सहित उनकी बेटी की मौत हो गयी । इस हादसे की पुष्टि हिमाचल राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र कें प्रभारी सुदेश मोक्टा ने की है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर ज्योरी अनुमंडल रामपुर के समीप सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे भूस्खलन हुआ, जिसे हल्के वाहन के लिए बहाल कर दिया गया. हालांकि बहाली का काम आज बंद कर दिया गया है, यातायात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस टीम तैनात है।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सहित ग्रामीणों द्वारा सर्च अभियान शुरू कर चारों शवों को देर शाम बरामद करने के बाद सड़क मार्ग पर लाया गया।
मृतकों पहचान कृष्ण कुमार , कला देवी ,पुत्री रवीना कुमारी के रूप में हुई है। इस घटना में वाहन सड़क मार्ग से करीब 300 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। दूसरी तरफ पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।