बोर्ड की परीक्षा में फ़िर गड़बड़ी 12वीं की अंग्रेजी का पेपर हुआ रद्द
दोषी शिक्षकों पर बोर्ड परीक्षाओं में सेवाएं लेने पर भी पाबंदी लग सकती है।;
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के एक परीक्षा केंद्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें दसवीं का एग्जाम देने आए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय का पेपर बांट दिया गया। इस गड़बड़ी की शिकायत हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड को मिली, जिसके बाद 12वीं की होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया।
गौरतलब हैं कि आए दिन बोर्ड की परीक्षाओं में पेपर लीक होने जैसी गड़बड़ी देखने को मिलती रहती है जिसका असर परीक्षा देने आए विद्यार्थियों पर बुरा पड़ता है। अब इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश से भी गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी परीक्षा केंद्र में अधीक्षक ने दसवीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने आए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र 30 विद्यार्थियों में बांट दिए।
अपनी गलती पता चलने पर उन्होंने 12वीं के प्रश्नपत्र एकत्रित कर लिए और दसवीं के प्रश्न पत्र बांट दिए। इस गड़बड़ी के संबंध में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड को ईमेल के जरिए शाम 4:30 बजे शिकायत प्राप्त हुई। जिसके बाद हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 मार्च को होने वाली 12वीं की अंग्रेजी विषय की वार्षिक परीक्षा स्थगित कर दी है।
आपको बता दें की परीक्षा केंद्र में परीक्षा के लिए अधीक्षक सुमन लता, उपाधीक्षक चंद्र मोहन व सुभाष की तैनाती की गई है। बोर्ड ने मामले की जांच के लिए उपसचिव की अध्यक्षता में टीम बनाकर चुवाड़ी भेज दी है। चुवाड़ी केंद्र के परीक्षा अधीक्षक पर कार्रवाई भी हो सकती है। दोषी शिक्षकों पर बोर्ड परीक्षाओं में सेवाएं लेने पर भी पाबंदी लग सकती है। जमा दो की अंग्रेजी विषय की परीक्षा की तिथि अब जल्द ही घोषित होगी।