रेलवे फाटक पर दीवार बनाने का विरोध- रेलवे पुलिस व पब्लिक आमने सामने
जलालाबाद में रेलवे फाटक संख्या 483 पर रेल डिपार्टमेंट द्वारा दीवार बनाने से लोगों में गुस्सा उत्पन्न हो गया।
नजीबाबाद। जलालाबाद स्थित रेलवे फाटक पर सुरक्षा के दृष्टिगत दीवार बनाई जाने के विरोध में महिलाओं एवं पुरुषों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में रेलवे पुलिस की मौके पर पहुंच गई है और रेलवे द्वारा की जाने वाली दीवार के निर्माण के प्रयास में जुट गई है।
शनिवार को नजीबाबाद के जलालाबाद में रेलवे फाटक संख्या 483 पर रेल डिपार्टमेंट द्वारा दीवार बनाने से लोगों में गुस्सा उत्पन्न हो गया।
बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची महिला एवं पुरुषों ने रास्ता बंद किए जाने का विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। रेल विभाग द्वारा रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ रहने वाले दलित एवं मुस्लिम समाज के लोगों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखते हुए ब्रिज के माध्यम से सीढ़ियां बनवाई हैं। लेकिन पब्लिक उक्त ब्रिज का इस्तेमाल करने के बजाय जान जोखिम में डालकर ट्रैक के आर पार जाने का काम करते हैं।
मेरठ पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने जलालाबाद ब्रिज के नीचे रेलवे फाटक पर दीवार बनाने के विरोध की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में रेलवे पुलिस में मौके पर पहुंच गई है और विरोध कर रही पब्लिक को समझा बूझकर दीवार के निर्माण के काम को आगे बढ़ने का प्रयास किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा रेलवे फाटक बंद करके उनके स्थान पर लगभग हर जगह ओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं, ताकि रेलवे के बढ़ते विस्तार के साथ होने वाली जनहानि को रोका जा सके।