सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की हुई मौत - मचा कोहराम
स्कूटी को टक्कर मार दी.इस घटना में मनोज महतो की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया।;
छपरा। बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि खेमजी टोला निवासी शंकर महतो का पुत्र मनोज महतो (43) अपने दोस्त के साथ स्कूटर से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान दुदही पोखरा के समीप अनियंत्रित वाहन चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी.इस घटना में मनोज महतो की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।