बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत- पुलिस ने....

बिहार में सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।;

Update: 2023-09-16 06:38 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बोधा छपरा गांव निवासी कपिल देव राम ( 67) अपने पशुओं के लिए चारा को अपने सर पर लेकर वापस अपने घर लौट रहा था।इसी दौरान उसका चारा लदा हुआ सर विधुत स्वचालित तार की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में कपिल देव राम की करंट लगने से मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।‌

वार्ता 

Tags:    

Similar News