सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

सेना वाहन और एक अन्य वाहन की आमने सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि अन्य दो घायल हो गये;

Update: 2022-03-30 14:41 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के सोपोर शहर में बुधवार को सेना वाहन और एक अन्य वाहन की आमने सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि अन्य दो घायल हो गये।

यातायात पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर शहर में सेना के वाहन तथा एक अन्य वाहन की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक पुलिस कर्मी भी है। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां एक ने दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान चूरा पट्टन निवासी मुस्ताक अहमद गनी के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि घायलों के नाम चूरा निवासी यसीन अहमद तथा पुलवामा के काकापोरा निवासी सिपाही हिलाल अहमद वानी है। सिपाही हिलाल की पुलवामा के काकापोरा में तैनाती है। पुलिस ने बताया दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

वार्ता

Tags:    

Similar News