एक बार फिर उत्तरकाशी में भूकंप के झटके लोगों ने किये महसूस

जिसमे वर्तमान समय में किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।;

Update: 2025-01-25 04:26 GMT

देहरादून I उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शनिवार सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जनपद में बीते चौबीस घंटे में भूकम्प की यह चौथी घटना रिकार्ड की गई है।

जिला आपदा प्रबंधन केंद्र प्रभारी डीएस पटवाल ने बताया कि आज प्रातः 05:47:50 बजे जनपद में भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं। भूकम्प का केंद्र बिंदु तहसील डुण्डा के ग्राम खुरकोट और भरणगांव के मध्य वन क्षेत्र मे था। उन्होंने बताया कि भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 02.04 दर्ज हुई है। इसका प्रभाव अक्षांश: 30.81 उत्तर और देशांतर 78.39 पूर्व में 05 किमी गहराई में पाया गया है।

पटवाल ने बताया कि समस्त तहसील, थाना, चौकियों द्वारा वायरलेस अथवा दूरभाष पर ली गयी सूचनानुसार जनपद में जिला मुख्यालय व मनेरी, तहसील भटवाड़ी, डुंडा कुछ क्षेत्र में भूकम्प के हल्का झटके महसूस किये गये एवं अन्य तहसील क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुये हैं। जिसमे वर्तमान समय में किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

Tags:    

Similar News