पोषण रैली की गयी रवाना- जिलाधिकारी ने.....

जालौन में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत जनपद में एक पोषण रैली निकाली।

Update: 2023-09-21 12:29 GMT

जालौन।  उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में गुरुवार को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने राष्ट्रीय पोषण माह (सितम्बर 2023) के अन्तर्गत जनपद में एक पोषण रैली निकाली।

इस अवसर पर कलैक्ट्रेट परिसर उरई से जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे द्वारा हरी झण्डी दिखाकर विशाल कलैक्ट्रेट परिसर उरई से जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे को रवाना किया गया। जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं द्वारा कुपोषण मुक्त जनपद जालौन तथा पोषण जागरुकता सम्बन्धी नारे लगाते हुए पोषण रैली अम्बेडकर चैराहा उरई तक निकाली गयी।

जनपद में 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद जालौन के सभी 1815 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रतिदिन पोषण सम्बन्धी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। पोषण माह के दौरान समग्र रुप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, स्तनपान करने वाली माताओं और 06 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु जन भागीदारी के माध्यम से जागरुकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस वर्ष पोषण माह की थीम ’’सुपोषित भारत, साक्षर भारत व सशक्त भारत’’ है। पोषण रैली में मुख्य विकास अधिकारी, संजय कुमार अपर जिलाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

वार्ता 

Tags:    

Similar News