लूट के लिए जज की नानी का कान काटा और गला घोंटा- तीन बेटों से....
महिला मरी हुई मिली और उनके कटे हुए कानों से खून बह रहा था।;
सारंगपुर। कानों में पड़ी झुमकियों की लूट के लिए घर में घुसे बदमाशों ने तीन बेटों से अलग रह रही जज की बुजुर्ग नानी का कान काटा और गला घोंटा। घर में घुसकर की गई महिला की हत्या से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार की तड़के राजगढ़ जनपद के सारंगपुर के पछेटवाड़ी मोहल्ले में लूट के लिए अंजाम दी गई 75 वर्षीय सावित्रीबाई राठौर की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई।
सवेरे के समय पड़ोसियों को जब सावित्रीबाई राठौर की कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।
जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी आकांक्षा हाडा पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस को महिला मरी हुई मिली और उनके कटे हुए कानों से खून बह रहा था।
जांच के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने भी मौके से सैंपल कलेक्ट किए। पुलिस बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद विशेष जांच दल गठित कर घटना की छानबीन कर रही है।