पुष्टाहार वितरण घोटाला- डीपीओ निलंबित- CDO को सौंपी जांच

मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह को सौंपी है और इसकी जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है।

Update: 2024-10-05 12:28 GMT

आगरा। पुष्टाहार वितरण में घोटाले के मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। विस्तृत जांच मुख्य विकास अधिकारी के हवाले की गई है।

पुष्टाहार वितरण मामले को लेकर शासन की ओर से शुक्रवार की देर रात की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी आदीश मिश्रा को निलंबित करते हुए उन्हें मुख्यालय से अटैच किया गया है।

सस्पेंड किए गए जिला कार्यक्रम अधिकारी आदीश मिश्रा पर पुष्टाहार वितरण में घोटाले को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं। शासन ने मामले की विस्तृत जांच मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह को सौंपी है और इसकी जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि आगरा में हुए पुष्टाहार वितरण घोटाला मामले में शहरी क्षेत्र के बाल विकास परियोजना अधिकारी विमल चौबे सहित अभी तक 18 अधिकारी निलंबित हो चुके। बाल विकास विभाग के सीडीपीओ को पुष्टाहार वितरण के पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने को लेकर बृहस्पतिवार को ही निलंबित किया गया था।Full View

Tags:    

Similar News