कॉलेज में टॉपर्स विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित- क्या बोले टीचर्स?
कॉलेज निदेशिका ने कहा कि हमारे टॉपर्स छात्र-छात्राओं की उपलब्धियाँ हमारे छात्रों के समर्पण और कड़ी मेहनत का उदाहरण हैं ।
मुज़फ्फरनगरI एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ में दीक्षारंभ समारोह में पर नए छात्रों का स्वागत किया गया I दीक्षारंभ का शुभारम्भ कॉलेज सचिव विनोद कुमार संगल, मुख्य अतिथि डॉ. नाहर सिंह कम्बोज तथा कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
प्रारंभ में कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने छात्रों को अनुशासन की शपथ दिलाई और सर्वश्रेष्ठ छात्रों को शुभकामनाएं दी I मुख्य अतिथि डॉ. एन. एस. काम्बोज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विधि का व्यवसाय अपने आप में एक सम्मानजनक व्यवसाय है जो समाज में प्रतिष्ठा दिलाता है I एक वकील समाज में न्याय के लिए अपनी शिक्षा का प्रयोग करता है I और उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने लक्ष्य कि प्राप्ति के लिए निरंतर पढाई के साथ-साथ वर्तमान समय के कानूनों में हो रहे परिवर्तनों को भी ध्यान देना होगा।
कॉलेज निदेशिका मंजू मल्होत्रा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे टॉपर्स छात्र-छात्राओं की उपलब्धियाँ हमारे छात्रों के समर्पण और कड़ी मेहनत का उदाहरण हैं ।
इस अवसर पर कॉलेज सचिव विनोद कुमार संगल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और छात्र-छात्राओं के सुखद भविष्य की कामना करते हुए उनसे अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते रहने तथा उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी I इस अवसर पर बी.ए.एलएलबी 2019-24 बैच के टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया I जिनमे जतिन तोमर प्रथम, आरती पाल द्वितीय तथा अनु उपाध्याय तृतीय स्थान पर रहे I
द्वितीय सेमेस्टर से दिव्यांशी त्यागी, मुस्कान तथा मंजीत सिंह प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे, चतुर्थ सेमेस्टर से हिमानी बालियान, अंशिका पाल तथा साक्षी प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे, छठे सेमेस्टर से भावना त्यागी एवं सिमरन, तनु तायल तथा सुहानी करनवाल प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे, आठवे सेमेस्टर से रितुल चौधरी, मुनमुन एवं रोनक पंवार तथा शिव भरद्वाज प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे, दसवे सेमेस्टर से जतिन तोमर, दीक्षा शर्मा तथा स्वास्ति जिंदल प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे I
इस अवसर पर डॉ. मुकुल गुप्त, डॉ. अमित चौहान, डॉ. प्रीति लौर, पूनम शर्मा, बीता गर्ग, डॉ. अभिनव गोयल, अमित त्यागी, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, छवि जैन, अनीता सिंह, विपुल कुमार, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, डॉ. दीपक मालिक, उमेश चंद त्रिपाठी, गरिमा तोमर, प्रीति दीक्षित, संजीव कुमार, शुभम सिंघल, विवेक सिरोही एवं मौ. आमिर आदि उपस्थित रहे I