अब मेरठ भी चर्चाओं में- बौद्ध मठ को तोड़कर बनी थी जामा मस्जिद

इतिहासकार का दावा है कि मुस्लिम महमूद गजनवी ने एक ऊंचे टीले पर बने बौद्ध मठ को तोड़कर इस शाही मस्जिद का निर्माण कराया था।;

Update: 2023-08-02 10:27 GMT

मेरठ। काशी, मथुरा एवं वाराणसी के बाद अब मेरठ की शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए खुलासे के बाद मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि और काशी में ज्ञानवापी विवाद के बीच मेरठ की ऐतिहासिक मस्जिद को लेकर राजनैतिक माहौल गर्म हो सकता है। प्रख्यात इतिहासकार ने दावा किया है कि मुस्लिम आक्रांता महमूद गजनवी ने एक ऊंचे टीले पर बने बौद्ध मठ को तोड़कर इस शाही मस्जिद का निर्माण कराया था।

बुधवार को मेरठ कॉलिज मेरठ के विभागाध्यक्ष रहे प्रख्यात इतिहासकार डॉ केडी शर्मा की ओर से बड़ा दावा करते हुए कहा गया है कि उनके पास इस बात के प्रमाण है कि बौद्ध मठ को जमीदोंज कराते हुए मुस्लिम आक्रांता महमूद गजनवी ने मेरठ की शाही मस्जिद का निर्माण कराया था। मेरठ कॉलेज के इतिहास विभाग के विभाग अध्यक्ष रह चुके प्रख्यात इतिहासकार डॉ. केडी शर्मा के मुताबिक इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 410 हिजरी में भारत आये मुुुस्लिम आक्रांता महमूद गजनवी ने पुराने मेरठ के सबसे ऊंचे टीले पर निर्मित बौद्ध मठ को मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कराने के बाद उस स्थान पर मस्जिद का निर्माण कराया था। जिसे आज शाही मस्जिद के नाम से महानगर के अलावा आसपास के इलाके में जाना और पहचाना जाता है।


इतिहासकार डा. केडी शर्मा का कहना है कि वर्ष 1875 में आए भूकंप के दौरान महमूद गजनवी द्वारा बनवाई गई मेरठ की इस मस्जिद का कुछ हिस्सा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके चलते बौद्ध एवं मौर्य पाषाण कला के कई पिलर निकलकर बाहर आ गए थे। बाद में इतिहास के तथ्यों से जब उन्होंने इसका मिलान किया तो यह बात पूरी तरह से साफ को गई कि महमूद गजनवी ने बौद्ध मठ को मजदूरों की सहायता से जमीदोज़ कराते हुए मेरठ की इस शाही मस्जिद का निर्माण कराया था।Full View

Tags:    

Similar News