अब यहां भी बुर्का विवाद- परीक्षा देने के लिए उतारने पड़े बुर्के...

कर्नाटक के बाद अब तेलंगाना में भी हिजाब विवाद तूल पकड़ गया है।

Update: 2023-06-17 11:52 GMT

नई दिल्ली। कर्नाटक के बाद अब तेलंगाना में भी हिजाब विवाद तूल पकड़ गया है। बुर्का पहनकर परीक्षा देने पहुंचे छात्राओं को जब कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षा में बैठने से मना कर दिया तो काफी देर तक चली गहमागहमी के बाद छात्राओं को बुर्का उतारकर अपनी परीक्षा देनी पड़ी।


तेलंगाना के केवी रंगा रेड्डी डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन के प्रबंधन पर आरोप है कि महाविद्यालय में आयोजित की गई परीक्षा में शामिल होने के लिए जब मुस्लिम छात्राएं परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने के लिए पहुंची तो उन्हें बुर्के में परीक्षा देने से इंकार कर दिया। तकरीबन आधे घंटे तक किए गए इंतजार के बाद जब कालेज प्रबंधन बुर्के के बगैर परीक्षा की अनुमति देने को तैयार नहीं हुआ तो छात्राएं बुर्के को उतारकर परीक्षा देने के लिए बैठी। शनिवार को गृहमंत्री मोहम्मद अली से मिले अभिभावकों से कहा कि हमारी नीति पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष है। हर किसी को अपनी इच्छा अनुसार पोशाक पहनने का अधिकार है। लेकिन हर किसी को हिंदू या इस्लामी प्रथाओं के अनुसार ही पोशाक पहननी चाहिए।Full View

उन्होंने कहा कि यूरोपीय संस्कृति का पालन हमारे देश की संस्कृति को नष्ट करने का काम करता है। महिलाओं को विशेषकर छोटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए, जितना हो सके उतना उन्हें खुद को ढककर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे को देखकर उसी के अनुसार कार्यवाही करेंगे।

Tags:    

Similar News