अब इस राज्य में भी बढ़ाया गया सप्ताह भर का लॉकडाउन

मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ाने की घोषणा कर दी है।

Update: 2021-05-16 11:58 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की अवधि को 1 सप्ताह के लिए आगे बढ़ाने की घोषणा कर दी है। अब पूरे राज्य में 24 मई की सवेरे 6.00 बजे तक लाॅकडाउन की पाबंदिया लागू रहेगी।

रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पानीपत और हिसार में पांच-पांच सौ बेड के अस्थाई कोविड-19 अस्पतालों का उद्घाटन किया। गुरुग्राम में 400 बेड की क्षमता वाले कोविड-19 अस्पताल को शुरू किए जाने की उन्होंने घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के परिणाम सकारात्मक रहे हैं। जिसके चलते राज्य में सप्ताह भर का लॉकडाउन और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। अस्पतालों में बेड़ों की संख्या बढ़ाने के अलावा अस्थाई अस्पतालों का भी निर्माण किया जा रहा है। गौरतलब है कि हरियाणा में कोविड-19 के नए मामलों में इस समय गिरावट आ रही है। 21 अप्रैल के बाद शनिवार को एक बार फिर से राज्य में 10000 से कम 9676 कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं। शनिवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 144 लोगों की मौत हो गई है। 12593 मरीज कोरोना को मात देने के बाद अपने घर लौटे हैं। राज्य के 16 जनपदों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 500 से नीचे है।

Tags:    

Similar News