पार्टी के खिलाफ जुबान खोलने पर भाजपा के पांच नेताओं को नोटिस
जवाब में पार्टी नेताओं को बताना है कि पार्टी हाई कमान को उनके खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं करनी चाहिए?;
बेंगलुरु। सार्वजनिक मंचों पर पार्टी के खिलाफ जुबान खोलने वाले भारतीय जनता पार्टी के पांच नेताओं को नोटिस जारी करते हुए 72 घंटे का समय जवाब देने के लिए निर्धारित किया है।
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति की ओर कर्नाटक के पांच पार्टी नेताओं को सार्वजनिक मंचों पर पार्टी के आंतरिक मामलों को लेकर अनुचित टिप्पणी करने की वजह से कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से कट्टा सुब्रमण्यम नायडू, एमपी रेणुकाचार्य, बीपी हरीश, शिवराम हेब्बार तथा एसटी सोमशेखर को जारी किए गए नोटिस का जवाब देने के लिए 72घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
जवाब में पार्टी नेताओं को बताना है कि पार्टी हाई कमान को उनके खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं करनी चाहिए?