जमानत के बाद भी केंद्रीय मंत्री को राहत नहीं-अब नासिक पुलिस ने भेजा नोटिस

मुख्यमंत्री के कान के पीछे थप्पड़ बजाने के बयान के मामले में फंसे केंद्रीय मंत्री को जमानत मिलने के बावजूद अभी राहत मिलती नहीं महसूस हो रही है

Update: 2021-08-25 06:46 GMT

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री के कान के पीछे थप्पड़ बजाने के बयान के मामले में फंसे केंद्रीय मंत्री को जमानत मिलने के बावजूद अभी राहत मिलती नहीं महसूस हो रही है। अब नासिक पुलिस ने केंद्रीय मंत्री को उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे के सिलसिले में नोटिस जारी करते हुए 2 सितंबर को थाने में आकर पेश होने को कहा है। उधर सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री के मुंबई स्थित आवास के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। केंद्रीय मंत्री के आवास के बाहर शिवसेना नेताओं ने मुर्गियां लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।


केंद्रीयमंत्री नारायण राणे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को नसीहत देते हुए उनके कान के पीछे थप्पड़ बजाने वाले बयान को लेकर बुरी तरह से फंस गए हैं। हालांकि बीते दिन हुई गिरफ्तारी के बाद देर रात उन्हें जमानत मिल गई थी। लेकिन जमानत मिलने के बावजूद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को अभी राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। क्योंकि अब नासिक पुलिस ने केंद्रीय मंत्री को उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे के सिलसिले में नोटिस भेजकर 2 सितंबर को थाने में आकर पेश होने के लिए कहा है। उधर शिवसैनिकों ने अपने हाथों में मुर्गियां लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के मुंबई स्थित आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के आवास के बाहर राज्य सरकार की ओर से पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। लेकिन शिवसैनिकों का गुस्सा उनके खिलाफ अभी कम नहीं हो रहा है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ दर्ज हुए कई मुकदमों के पश्चात उन्हे गिरफ्तारी नोटिस जारी कर दिया गया था। इस मामले में केंद्रीय मंत्री को पहले चिपलुन से हिरासत में लिया गया था। उसके बाद कागजी कार्यवाही पूरी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद रात में उन्हें रायगढ़ के महाड अदालत में पेश किया गया। जहां से न्यायालय की ओर से उन्हें जमानत दे दी गई है।

Tags:    

Similar News