हनुमान मंदिर में कटी फटी जींस एवं छोटे कपड़े पहनकर जाने पर नो एंट्री
श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू कर देने से अब यह मंदिर और अधिक चर्चा में आ गया है।
प्रयागराज। लेटे हुए हनुमान मंदिर में सवेरे होने वाली आरती में शामिल होने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से ड्रेस कोड लागू करते हुए कटी फटी जींस एवं छोटे कपड़े पहनकर आने वालों के लिए नो एंट्री डिक्लेयर कर दी गई है।
दरअसल प्रयागराज के संगम पर स्थित हनुमान मंदिर में अपनी लेटे हुए मुद्रा और प्रयागराज संगम पर होने के कारण हनुमान मंदिर देश के प्रमुख धार्मिक पर्यटनों के केंद्र में रहता है। मंगलवार को मंदिर प्रशासन की ओर से सुबह की आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू कर देने से अब यह मंदिर और अधिक चर्चा में आ गया है।
अगर आप भी संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करने जाते हैं और सुबह की आरती में शामिल होना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि यहां पर नया ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। मंदिर प्रबंधन की ओर से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक अब आप मॉडर्न ड्रेस पहन कर बड़े हनुमान मंदिर में सुबह की आरती में शामिल नहीं हो सकेंगे।
श्रद्धालुओं को ऐसे कपड़ों में नहीं मिलेगी, एंट्री इसमें जींस-शर्ट और ऐसा ड्रेस जिससे अंग प्रदर्शित हो रहा हो तो ऐसे कपड़ों में आपको एंट्री नहीं मिलेगी और आपको सुबह की आरती में शामिल होने से रोक दिया जाएगा। मंदिर में आरती विशेष परिधान को धारण करके ही होगी। आरती में शामिल होने वालों के लिए धोती पहना जरूरी होगा, साथ ही भक्तों को सिर पर गमछा भी रखना अनिवार्य कर दिया गया है।