संदेशखाली मामले में नया मोड़- रेप पीड़िता ने वापिस लिया केस
भाजपा के लोगों ने सादे कागज पर साइन कराए थे और पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत कर दी थी।
कोलकाता। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पश्चिम बंगाल में महत्वपूर्ण मुद्दा बने 24 परगना जिले के संदेशखाली में हुए रेप के मामले में यूटर्न लेते हुए तीन महिलाओं में शामिल एक महिला ने टीएमसी नेता के खिलाफ लगे रेप के केस को वापस ले लिया है, जिससे पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल आ गया है। बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के संदेश खाली की तीन महिलाओं में से एक महिला ने टीएमसी नेता के खिलाफ दर्ज कराए गए रेप के मामले को वापस ले लिया है।
उत्तर 24 परगना जिले के टीएमसी नेता शाहजहां शेख पर आरोप था कि उसने कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करते हुए उनकी जमीनों पर कब्जा किया है। लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण मुद्दा बने रेप के मामले में में शामिल एक महिला का यू-टर्न लेना अब चौंकाने वाला मामला दिखाई दे रहा है। शिकायत वापस लेने वाली महिला ने कहा है कि मेरा यौन उत्पीड़न नहीं हुआ है और मेरे से भाजपा के लोगों ने सादे कागज पर साइन कराए थे और पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत कर दी थी।
इतना ही नहीं शिकायत वापस लेने वाली महिला ने संदेश खाली पुलिस थाने में एक मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसे धमकियां मिल रही है और उसके सामने अब सामाजिक बहिष्कार की स्थिति है। क्योंकि उसने अपनी शिकायत वापस ले ली है।
महिला का आरोप है कि भाजपा महिला मोर्चा की एक स्थानीय नेता और कुछ अन्य सदस्य उसके घर पर आए थे और इन लोगों ने उससे एक जगह साइन कराने के बाद फर्जी शिकायत थाने में दे दी थी। महिला का आरोप है कि साइन लेते समय मेरे से कहा गया था कि आपको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। इसके बाद वह मुझे पुलिस थाने ले गए और टीएमसी नेता के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया।