मुस्लिम लड़की की PM के लिए तपस्या- ज्योतिर्लिंगों पर चढ़ाने निकली जल
मुस्लिम लड़की शबनम शेख साइकिल पर सवार होकर बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के बड़वानी जनपद में पहुंची है।;
बड़वानी। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बार फिर से तीसरी जीत के लिए पीएम की प्रशंसक मुस्लिम लड़की कठोर तपस्या के लिए निकल पड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बार फिर से चुने जाने की प्रार्थना को लेकर निकाली यह मुस्लिम लड़की 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करते हुए वहां जलाभिषेक भी करेगी।
दर असल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से साइकिल पर सवार होकर निकली शबनम शेख की इच्छा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तीसरी बार भी देश की कमान संभालते हुए प्रधानमंत्री बने।
इसके लिए कठोर तपस्या शुरू करने वाली मुस्लिम लड़की शबनम शेख साइकिल पर सवार होकर बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के बड़वानी जनपद में पहुंची है। नेशनल हाईवे से होते हुए बड़वानी पहुंची शबनम ने बताया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी फैन है और उन्हें बहुत पसंद करती है। शबनम शेख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तीसरी बार भी देश के प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहती है। अपनी इच्छा की पूर्ति के लिए साइकिल पर सवार हुई शबनम शेख देशभर के 12 ज्योतिर्लिंगों पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हुए उनसे नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने की प्रार्थना करेगी।
फिलहाल महाराष्ट्र के दो ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने के बाद अब मध्य प्रदेश पहुंची शबनम शेख ओंकारेश्वर जा रही है। इसके बाद उज्जैन के महाकाल पहुंचकर शबनम शेख भगवान आशुतोष का जलाभिषेक कर उनसे नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने की कामना करेंगी। रोजाना 80 से 90 किलोमीटर तक साइकिल का सफर करने वाली शबनम शेख को उम्मीद है कि उसकी यह यात्रा 7-8 महीनों में पूरी हो जाएगी।