रंगदारी नहीं मिलने पर पीतल कारोबारी के बेटे का मर्डर- मचा कोहराम
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
मुरादाबाद। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे युवक की पड़ोस में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर के बेटे ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पीड़ित परिजनों ने तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर नामजद शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित पिता को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाते हुए उसे न्याय दिलाएंगे।
महानगर के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तंबाकू वाला अंगारी मस्जिद के पास रहने वाला 20 वर्षीय सलाउद्दीन नागफणी थाना क्षेत्र के किंग पैलेस में आयोजित अपने दोस्त की बहन के शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था।
बृहस्पतिवार की रात तकरीबन 12:00 बजे जब सलाहुद्दीन शादी समारोह से निकलकर घर वापस आ रहा था तो मैरिज हॉल के सामने वाली गली में तीन लड़कों ने उसे गोली मार दी। पीड़ित पिता हाजी मंसूर का कहना है कि दो आरोपियों ने उनके बेटे के गले में हाथ डाला और तीसरे ने तमंचा सटाकर सलाउद्दीन को गोली मार दी।
पीड़ित पिता का आरोप है कि नागफनी क्षेत्र में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर का बेटा उनके लड़के से कई बार रंगदारी की डिमांड कर चुका था। लेकिन सलाउद्दीन ने उन्हें पैसे देने से साफ इनकार कर दिया था इसकी वजह से हिस्ट्रीशीटर का बेटा सलाउद्दीन से खफा रहता था। बृहस्पतिवार की रात को हिस्ट्रीशीटर के बेटे समीर ने अपने दोस्तों आहत एवं आसाब के साथ आवाज देकर सलाउद्दीन को शादी से निकलते वक्त रोका और इसके बाद गली में पहुंचते ही उसे गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है