कीचड़ भरे रास्ते पर खुद चले सांसद चंद्रशेखर ने अफसरों को भी चलाया

ग्रामीणों से यह बात सुनते ही सांसद उठकर चल दिए और मौके पर पहुंच गए।;

Update: 2025-01-14 12:14 GMT
कीचड़ भरे रास्ते पर खुद चले सांसद चंद्रशेखर ने अफसरों को भी चलाया
  • whatsapp icon

बिजनौर। लोकसभा चुनाव में जनपद की नगीना लोकसभा सीट से इलेक्शन जीत कर सांसद बने चंद्रशेखर आजाद ने अपने क्षेत्र के कच्चे रास्तों की समस्या को प्रमुखता के साथ उठाते हुए कीचड़ भरे रास्ते से होकर खुद चलते हुए अफसरों को भी चलाया और उन्हें पब्लिक को होने वाली परेशानी के नजदीक से दर्शन कराये।

दरअसल सोशल मीडिया पर कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट के सांसद एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का होना बताया जा रहा है।

दरअसल किरतपुर क्षेत्र के इस्मा गांव के लोगों ने एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे सांसद चंद्रशेखर आजाद के सामने सड़क खराब होने की शिकायत की थी।

ग्रामीणों से यह बात सुनते ही सांसद उठकर चल दिए और मौके पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से जब कीचड़ भरे रास्ते होने के संबंध में पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। सांसद इस दौरान खुद कीचड भरे खराब रास्ते से चल पड़े और उन्होंने अधिकारियों को भी इस कीचड़ भरे रास्ते से चलाया और कहा कि सड़क जल्द ठीक कराये।Full View

Tags:    

Similar News