महंत राजूदास के बयान को लेकर बवाल- सफाईयों ने उनका पुतला
मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पदों को सुशोभित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ टिप्पणी किया जाना गलत है।;
लखनऊ। महंत राजू दास की ओर से दिए गए बयान को लेकर मचे बवाल के बीच समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने महंत के पुतले को फूंकने के साथ उनकी तस्वीरों पर थूका और उन्हें जूते से रौंदा।
बुधवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में इकट्ठा होकर पहुंचे समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने महंत राजू दास का पुतला फूंक कर उनके द्वारा दिए गए बयान पर अपना विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने महंत राजू दास की तस्वीरों पर थूका और जूते से रौंदने के साथ ही राजू दास की दवाई, जूता चप्पल और पिटाई का नारा भी बुलंद किया।
मौके पर पहुंची पुलिस जब सपा कार्य कर्ताओं के हाथों से राजू दास के पुतले को छीनने लगी तो इसे लेकर सपा कार्य कर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी नोंक झोंक भी हुई।
सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी के संरक्षक एवं संस्थापक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ इस्तेमाल किए गए घटिया शब्द कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
देश के रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पदों को सुशोभित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ टिप्पणी किया जाना गलत है।