गोभी लादकर जा रही गाड़ी में किसान पथ पर लगी आग- ड्राइवर ने कूद कर..

सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।;

Update: 2025-01-22 12:22 GMT

लखनऊ। गोभियां लादकर ले जा रही गाड़ी में किसान पथ पर आग लग गई। इंजन से धुआं निकलते हुए देख ड्राइवर गाड़ी को साइड में लगाकर कूद गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

बुधवार को दोपहर के समय एक ड्राइवर अपनी गाड़ी में गोभियां लादकर जा रहा था। किसान पथ से होकर गुजर रही गाड़ी के इंजन में जब धुआ निकलने लगा तो ड्राइवर ने गाड़ी को साइड में लगाने की कोशिश की।

लेकिन उस समय तक इंजन में लगी आग गाड़ी के पहियों तक पहुंच गई, जिस गाड़ी धूं धूं करके जलने लगी। खुद को आग में घिरा हुआ देखकर चालक ने गाड़ी से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई।

स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने की गाड़ी की मदद से गोभी लदी गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया। टायर में आग लगने से गाड़ी सड़क पर पलट भी गई।Full View

Tags:    

Similar News