झोपड़ी पर गिरे हाईटेंशन तार के करंट से सास बहू की मौत- पब्लिक ने....

रविवार की सवेरे इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

Update: 2024-07-21 09:48 GMT

गंगापुर सिटी। झोपड़ी के ऊपर टूट कर गिरे 11 केवी लाइन के तार में दौड़ रहे हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर सास बहू की मौत हो गई है इस हादसे में पीड़ित परिवार की झोपड़ी भी जलकर राख हो गई है। दो महिलाओं की मौत से गुस्सा ग्रामीणों ने चक के सामने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने जाम लगा रहे लोगों को समझा-बुझाकर रास्ते से हटाया।

गंगापुर सिटी के बामनवास की पांचया की ढाणी का रहने वाला हरेती मीणा परिवार के साथ खेत परी झोपड़ी बनाकर रह रहा है। हरेती मीणा की पत्नी एवं उसके बेटे मुकेश की पत्नी सीमा बीती रात खेत पर ही थे। इसी दौरान खेत के ऊपर से होकर गुजर रही 11 000 केवी लाइन का तार टूट कर अचानक नीचे गिर गया।

सास बहू तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गई। अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर झोपड़ी में भी आग लग गई। जिससे उसमें धरा सिलेंडर एवं अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।

थोड़ी दूर पर होने के कारण मुकेश मीणा की इस हादसे की चपेट में आकर जान जाने से बाल बाल बच गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सास बहू के शव पोस्टमार्टम के लिए बहुत भिजवा दिये।

रविवार की सवेरे इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मृतक परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को शांत किया।

Tags:    

Similar News