बच्चे की जिंदगी बचाने को मौत से भिड़ गई मां- गुलदार के चंगुल से छुड़ाया

जिंदगी को दांव पर लगाने वाली महिला की जीत हुई और वह गुलदार के जबड़े से अपने बच्चे को छुड़ाने में सफल रही।

Update: 2023-02-13 05:57 GMT

बिजनौर। गन्ने की छिलाई कर रही महिला उसके 10 साल के बेटे को जबड़े में फंसा कर ले जा रहे गुलदार के साथ भिड गई। मौत की परवाह नहीं करते हुए अपने बच्चे की जान बचाने के लिए जिंदगी को दांव पर लगाने वाली महिला की जीत हुई और वह गुलदार के जबड़े से अपने बच्चे को छुड़ाने में सफल रही। गंभीर रूप से घायल हुए बच्चे को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

सोमवार को बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम जीतपुर पडली के रहने वाले ओम प्रकाश की पत्नी अपने 10 साल के बेटे टिकेंद्र सैनी के साथ हाईवे किनारे स्थित गन्ने के खेत में छिलाई करने के लिए गई थी। जिस समय दोनों मां बेटों के साथ अन्य लोग भी छिलाई कर रहे थे, उसी समय गन्ने के खेत से निकले गुलदार ने उसके बेटे पर हमला बोल दिया और उसे अपने जबड़े में फंसा कर गन्ने के खेत में खींच कर ले गया। बच्चे के ऊपर गुलदार के हमले से खेत में अफरा-तफरी मच गई और गन्ना छिलाई कर रहे लोग वहां से भाग गए।

मगर मां रोती हुई हिम्मत के साथ गुलदार के पीछे-पीछे खेत में घुस गई और शोर मचाते हुए गुलदार के साथ भिड़ गई। काफी देर की जद्दोजहद के बाद महिला अपने बेटे को गुलदार के चंगुल से छुड़ाकर बाहर ले आई। बदहवास हालत में लोगों की सहायता से बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

Tags:    

Similar News