कोयना बांध क्षेत्र में भूकंप का हल्का झटका

सतारा जिले की कराड तहसील के कोयना बांध और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए।;

Update: 2022-10-28 07:42 GMT

कोल्हापुर। महाराष्ट्र में सतारा जिले की कराड तहसील के कोयना बांध और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए।

कोयना के अनुमंडल अभियंता ने बताया कि आज सुबह साढ़े छह बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 रिक्टर आकी गयी। भूकंप के झटके कोयना सिंचाई बांध, पोफली और बांध के आसपास के क्षेत्रों में महसूस किये गये। भूकंप का केंद्र हेलवाक गांव के दक्षिण-पश्चिम दिशा में दर्ज किया गया जो कि कोयना बांध से लगभग आठ किलोमीटर दूर और सात किलोमीटर की गहराई में स्थिति था। भूकंप से जानमाल के किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।

वार्ता

Tags:    

Similar News