उड़ान के बाद MI 8 हेलीकॉप्टर 22 लोगों के साथ हुआ लापता

मीMI- 8T दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है जिसे वर्ष 1960 के दौरान डिजाइन किया गया था।

Update: 2024-08-31 12:15 GMT

नई दिल्ली। 22 सवारियों के साथ उड़ान भरने वाला रूस का MI- 8T हेलीकॉप्टर लापता हो गया है। हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका को देखते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

शनिवार को मिल रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस के पूर्वी इलाके में स्थित कामाचाटका पेनिसुला से MI- 8T हेलीकॉप्टर उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर में उड़ान भरने के दौरान तीन क्रू मेंबर्स के अलावा 19 लोग सवार थे। रूस की संघाई हवाई यातायात एजेंसी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि हेलीकॉप्टर ने वचकाझेटस बेस से उड़ान भरी थी।

लेकिन जब तय समय पर भी हेलीकाप्टर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा तो उसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मीMI- 8T दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है जिसे वर्ष 1960 के दौरान डिजाइन किया गया था।Full View

Tags:    

Similar News