बोले मौलाना- पार्लियामेंट में पास होगा वक्फ बिल- मुसलमानों को इससे....
उन्होंने कहा है कि केवल मुसलमानों के वोट लेकर उन्होंने अपनी सरकारें बनाई है।;
बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने केंद्रीय मंत्री द्वारा लोकसभा में पेश किए गए वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक- 2025 के पास होने का ऐलान करते हुए कहा है कि मुसलमानों को इस बिल से डरने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इस बिल से मुसलमान को कोई खतरा नहीं होगा।
बुधवार को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा लोकसभा में आज वक्फ बोर्ड संशोधन बिल-2025 को पेश कर दिया गया है। हमें पूरी उम्मीद है कि इंशा अल्लाह लोकसभा में पेश किया गया यह बिल पास हो जाएगा।
उन्होंने कहा है कि मुसलमानों को लोकसभा में पेश किए गए बिल से डरने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इस बिल से मुसलमानों को कोई खतरा नहीं होगा, बल्कि मुसलमानों को इस बिल से फायदा ही पहुंचेगा।
उन्होंने विपक्ष पर बरसते हुए कहा है कि विपक्ष के लोग निश्चित रूप से लोकसभा में पेश किए गए वक्फ बोर्ड संशोधन बिल- 2025 का जरूर विरोध करेंगे, क्योंकि उन्होंने हमेशा मुसलमान के लिए वोट बैंक की राजनीति की है, जबकि विपक्ष ने मुसलमानों के लिए कभी कुछ नहीं किया है।
उन्होंने कहा है कि केवल मुसलमानों के वोट लेकर उन्होंने अपनी सरकारें बनाई है।