मौलाना ने महाकुंभ मेला जमीन को वक्फ की बताया- बोले मुसलमान ने टेंट...
मौलाना ने कहा है कि अखाड़ा परिषद और बाबा लोगों को भी बड़ा दिल दिखाना चाहिए।
बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुंभ मेला क्षेत्र की जमीन को वक्फ की होना बताते हुए कहा है कि हमने मेला आयोजन को लेकर कोई आपत्ति नहीं की, लेकिन अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा लोगों ने कुंभ मेला क्षेत्र में मुसलमान के प्रवेश पर पाबंदी लगाने की बात कही है। उनको भी हमारी तरह बड़ा दिल दिखाना चाहिए।
रविवार को प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 में मुसलमानों की एंट्री पर चल रहे विवाद के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने दावा किया है कि महाकुंभ का आयोजन वक्फ की 54 बीघा जमीन पर हो रहा है।
उन्होंने कहा है कि वक्फ की जमीन पर महाकुंभ मेले के आयोजन को लेकर हमने कोई आपत्ति नहीं की है, जबकि दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा लोग महाकुंभ मेले में मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने की बात कह रहे हैं। मौलाना ने कहा है कि अखाड़ा परिषद और बाबा लोगों को भी बड़ा दिल दिखाना चाहिए।
उन्होंने कहा है कि मुसलमान ने हमेशा बड़ा दिल दिखाया है और इसके सबूत भी आपको खूब मिल जाएंगे, लेकिन महाकुंभ में बाबा और अखाड़ा परिषद ने जिस तरीके से मुसलमान पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है वह ठीक नहीं है।