BPSC आंदोलन- अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की बिगड़ी तबीयत

स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंची डॉक्टरों की टीम प्रशांत किशोर को सीधे अस्पताल ले गई है।;

Update: 2025-01-07 07:49 GMT

पटना। 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पिछले 5 दिन से आमरण अनशन पर बैठे चुनावी रणनीति का प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गई है। स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंची डॉक्टरों की टीम प्रशांत किशोर को सीधे अस्पताल ले गई है।

मंगलवार को बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की पांचवें दिन तबीयत बिगड़ गई है।

मंगलवार की सवेरे जनसुराज पार्टी के अध्यक्ष के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए पटना स्थित प्रशांत किशोर के आवास पर पहुंची टीम में शामिल डॉक्टरों ने डॉक्टर अजीत प्रधान की अगुवाई में जांच की।

इसके बाद तबीयत नाजुक मिलने पर डॉक्टरों की टीम प्रशांत किशोर को सीधे अस्पताल ले गई है। बताया जा रहा है कि आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को कमजोरी और डिहाइड्रेशन की वजह से समस्या हो रही है।

मेदांता हॉस्पिटल में ले जाएंगे प्रशांत किशोर का अब पूरा हेल्थ चेकअप किया जाएगा। अस्पताल के लिए निकलते समय प्रशांत किशोर ने कहा है की तबीयत खराब होने के बावजूद उनका आमरण अनशन जारी रहेगा।Full View

Tags:    

Similar News