भूकंप ने मचाई भारी तबाही- कई इमारतें हुई जमींदोज- 53 लोगों की मौत
भूकंप का केंद्र 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।;
नई दिल्ली। भूकंप ने मौत का तांडव मचाते हुए 53 लोगों की जान को लील लिया है। भूकंप की चपेट में आने से कई इमारतें में जमींदोज हो गई है। भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर की गहराई में था।
मंगलवार को चीन के स्वायत्त क्षेत्र तिब्बत में भूकंप ने चारों तरफ भारी तबाही मचाई है। रिक्टर स्केल पर मापी गई 6.8 तीव्रता के भूकंप की चपेट में आकर 53 लोगों की जान चली गई है ।
क्षेत्रीय आपदा राहत मुख्यालय की ओर से जारी की गई जानकारी में बताया गया है कि मंगलवार को स्थानीय समय के मुताबिक सवेरे 9:05 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में शिगाजे शहर के डिंगरी काउंटी पर आज आए भूकंप का ज्यादा असर देखा गया है। भूकंप का केंद्र 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।
चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र की ओर से जारी की गई जानकारी में बताया गया है कि भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर की गहराई पर था।