केमिकल प्लांट में भीषण आग- 3 किलोमीटर दूर से दिख रहे धुएं के गुब्बार

आग के साथ हो रहे ब्लास्ट की आवाजों ने आसपास के लोगों के भीतर भारी दहशत पैदा कर दी है।;

Update: 2025-01-25 07:12 GMT

रायपुर। केमिकल प्लांट में लगी भीषण आग के साथ भारी ब्लास्ट की आवाज सुनाई दे रही है। आग इतनी भयानक है कि तीन किलोमीटर दूर से ही आसमान में उठ रहे धुएं के गुब्बार दिखाई दे रहे हैं, जिससे आसपास के लोग बुरी तरह से सहम गए हैं।

शनिवार को रायपुर के तिल्दा नेवरा स्थित संजय केमिकल प्लांट में आग लग जाने से आसपास के इलाके में बुरी तरह से दहशत पसर गई है।

केमिकल प्लांट में लगी आग इतनी भयानक है कि 5 किलोमीटर दूर से आसमान में उठ रहे धुएं के गुब्बार दिखाई दे रहे है। आग के साथ हो रहे ब्लास्ट की आवाजों ने आसपास के लोगों के भीतर भारी दहशत पैदा कर दी है।

जानकारी मिल रही है कि आग लगने के इस हादसे में फैक्ट्री के भीतर काम कर रहे दो मजदूर आग की चपेट में आकर झुलस गए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल सूचना मिलने के बाद आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवान आग पर बनी बरसाते हुए उसे काबू करने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News