बंगाल के बाद ममता ने जीता नंदीग्राम का महासंग्राम
सीएम ममता बनर्जी भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी की ललकार पर नंदीग्राम विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने को उतरी थी।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में आज सबेरे शुरू हुई विधानसभा चुनाव के वोटों की गणना के बाद राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित हो चुका है। पहले बंगाल फतेह करने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने राज्य की हाई प्रोफाइल सीट बनी नंदीग्राम विधानसभा सीट पर टीएमसी से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी को कांटे के मुकाबले में 1200 मतों से हराकर अंततः जीत हासिल करने में कामयाब रही। नंदीग्राम विधानसभा सीट पर पश्चिम बंगाल के साथ समूचे देश की निगाहें लगी हुई थी। क्योंकि सीएम ममता बनर्जी भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी की ललकार पर नंदीग्राम विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने को उतरी थी। राजनीति के जानकारों ने यहां पर सीएम ममता बनर्जी के लिए मुश्किल हालात बताये थे।
वोटों की गिनती के कई राउंड में पिछड़ने के बाद ममता बनर्जी अंतिम कुछ चरणों में बढ़त बनाने में कामयाब रही। वोटों की गिनती के दौरान दोनों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प हो चुका था। इस दौरान कभी ममता बनर्जी आगे रही तो कभी शुभेंदु अधिकारी अपनी बढ़त बनाते हुए आगे निकले दिखाई दिए। आखिर में जीत ममता बनर्जी के हाथ लगी। उन्होंने अंतिम राउंड की गिनती संपन्न होने के बाद करीब 1200 मतों से जीत दर्ज की। सोलहवें राउंड की गिनती के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से महज 6 वोट से पीछे चल रही थी।