ममता बनर्जी की सुरक्षा में चूक- सुरक्षा निदेशक निलंबित

नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को चुनाव आयोग ने सख्ती से लिया है। इस मामले में चुनाव आयोग ने सुरक्षा निदेशक को उनके पद से निलंबित कर दिया

Update: 2021-03-14 15:18 GMT

कोलकाता। नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को चुनाव आयोग ने सख्ती से लिया है। इस मामले में चुनाव आयोग ने सुरक्षा निदेशक को उनके पद से निलंबित कर दिया है।

नंदीग्राम में चुनाव के दौरान ममता बनर्जी चोटिल हो गई थी। इस मामले में दीदी ने आरोप लगाया था कि उन पर हमला किया गया है। वहीं भाजपा ने इसे ड्रामा करार दिया था। कथित हमले के मामले में चुनाव आयोग सख्त है। ममता की चोट को सुरक्षा चूक मानते हुए चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक विवेक सहायक पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पैंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए पूर्व डीजीपी इंटेलीजेंस पंजाब अनिल कुमार शर्मा को विशेष पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया हे। इसके अलावा विवेक दूबे दूसरे विशेष पुलिस पर्यवेक्षक बनाये गये हैं।



 



 



Tags:    

Similar News