टैंक अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा- नदी में बहे पांच सैन्य जवान

हादसा होते ही मौके पर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है।;

Update: 2024-06-29 07:51 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान हुए बड़े हादसे में अचानक से जल स्तर बढ़ने से नदी पार करते समय सेना के कुछ जवान पानी में बह गए हैं। हादसे में कई जवानों के घायल होने की सूचना मिल रही है। हादसा होते ही मौके पर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है।

शुक्रवार को लद्दाख के दौलतबेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने के टैंक अभ्यास के दौरान अचानक जल स्तर बढ़ने से दुर्घटना हो गई है। यह घटना नियंत्रण रेखा के नजदीक मंदिर मोड इलाके में उस समय हुई जब अचानक से नदी पार करते समय जल स्तर बढ़ गया।

इस हादसे में एक जेसीओ समेत सेना के पांच जवानों के शहीद होने की जानकारी मिल रही है। अभी तक मिल रही खबरों के मुताबिक जिस समय टैंक नदी पार कर रहा था, उसी समय अचानक से नदी में पानी का लेवल बढ़ गया। जिससे यह हादसा हुआ। जानकारी मिल रही है कि रेस्क्यू अभियान के दौरान पानी में बहे पांचों जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News