महाकुंभ 2025- एनडीआरएफ की तत्परता से बच गई पांच जिंदगी
गहरे पानी में नाव के पहुंचते ही वहां तेज बहाव की वजह से बेकाबू हुई नाव पानी में डूबने लगी।;
प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 में संगम स्नान करने आए पांच लोगों की जिंदगी एनडीआरएफ की तत्परता से बच गई है। तेज बहाव की वजह से बेकाबू होकर डूबने लगी नाव में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों को एनडीआरएफ के जवानों ने बचाया।
रविवार को महाकुंभ- 2025 में संगम स्नान के लिए झारखंड से आये एक परिवार के पांच सदस्य नाव में सवार होकर त्रिवेणी संगम क्षेत्र में स्नान करने के लिए जा रहे थे।
गहरे पानी में नाव के पहुंचते ही वहां तेज बहाव की वजह से बेकाबू हुई नाव पानी में डूबने लगी। मौके पर ही पानी में गश्त कर रही एनडीआरएफ की टीमों ने जब संकटग्रस्त परिवार को चीख पुकार मचाते हुए देखा तो समय गंवाए बगैर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और अपने कर्तव्य का पालन करते हुए तत्काल गहरे पानी में फंसी नाव के पास पहुंचकर उसमें फंसे सभी पांच लोगों को उस नाव से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले आए।
एनडीआरएफ द्वारा किए गए इस त्वरित एवं अत्यंत प्रभावकारी बचाओ ऑपरेशन ने एक ही परिवार के सभी लोगों के अमूल्य जीवन को बचाकर अपने आपदा सेवा सदैव सर्वत्र के वचन को चरित्रार्थ किया है।