नसीब निकला खराब- चोरी करने घुसा चोर लगा पब्लिक के हाथ- बन गया भुर्ता
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पब्लिक द्वारा पकड़े गए चोर को हिरासत में ले लिया है।;
लखीमपुर खीरी। अपने मित्र के साथ मकान में चोरी करने के लिए घुसे बदमाश की किस्मत दगा दे गई। खतर-पटर होने पर जागे मोहल्ले वालों ने चोरों की घेराबंदी कर ली। इस दौरान एक चोर तो चकमा देकर मौके से भाग गया। लेकिन दूसरे को पब्लिक ने दबोच लिया। मोहल्ले वालों की पिटाई ने चोर का भुर्ता बना दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पब्लिक द्वारा पकड़े गए चोर को हिरासत में ले लिया है।
वातावरण में पसरे घने कोहरे एवं व्याप्त शीत लहरी ठंड का फायदा उठाते हुए दो बदमाश चोरी करने के इरादे से अपने-अपने घरों से निकलकर शहर के आवास विकास के पास से होकर बहने वाली नहर के नजदीक स्थित एक मकान में चोरी करने की नीयत से घुस गए।
इस दौरान जब खटर पटर की आवाज हुई तो मकान में रह रहे लोगों की नींद खुल गई। बदमाश होने की दहशत के चलते मकान में रह रहे लोगों ने शोर मचा दिया, जिससे गहरी नींद में सो रहे लोग जाग कर मौके पर पहुंच गए।
जैसे ही पब्लिक को मकान में चोरों के घुसे होने की जानकारी हुई वैसे ही पब्लिक ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली। इस दौरान एक चोर तो मौके पर जमा पब्लिक को गच्चा देकर नौ दो ग्यारह हो गया।
लेकिन दूसरा चोर पब्लिक के हत्थे चढ़ गया। बस फिर क्या था, पब्लिक ने पीट-पीट कर चोर भाई का कचूमर निकालते हुए उसका भुर्ता बना दिया। मामले की जानकारी पाकर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पब्लिक के हाथों पिट रहे चोर को हिरासत में ले लिया। पब्लिक द्वारा पकड़ा गया चोर शहर के मोहल्ला महाराज नगर का रहने वाला बताया जा रहा है।