गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट से तीन घर जलकर राख- गांव में मची चीख पुकार

जिससे ग्रामीणों में फायर विभाग के प्रति गहरी नाराजगी है।;

Update: 2025-04-06 11:42 GMT

गोंडा। गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट ने पूरे गांव को बुरी तरह दहलाते हुए भीषण अग्निकांड की घटना को अंजाम दे दिया। सिलेंडर में हुए ब्लास्ट की वजह से देखते ही देखते भड़की आग में तीन घर जलकर पूरी तरह से खाक हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल करने के बाद कार्यवाही शुरू कर दी है।

रविवार की सवेरे गोंडा जनपद के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के केवटावी गांव में हुए भयंकर अग्निकांड के अंतर्गत तीन घरों में अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया। इस दौरान घर के अंदर रखे गैस सिलेंडर में आग लगने की वजह से जोरदार विस्फोट हुआ। जिससे आग और भी अधिक तेजी से फैल गई।

धमाके की आवाज और भयंकर आग को देखकर पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। जान बचाने की कोशिश में इधर-उधर भाग रहे कई लोग सेफ्टी टैंक में गिर गए।

इसके अलावा कई अन्य ग्रामीण अन्य तरीकों से घायल हो गए। आग की चपेट में आकर तीन घरों में रखा कीमती सामान, अनाज, बर्तन, कपड़े और नगदी समेत लाखों रुपए का अन्य सामान जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गया,,।

ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद सामूहिक प्रयास करते हुए किसी तरह आग पर काबू पाया। आरोप है कि घटना की सूचना दिए जाने के बावजूद 1 घंटे तक फायर ब्रिगेड की कोई भी गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची । जिससे ग्रामीणों में फायर विभाग के प्रति गहरी नाराजगी है।Full View

Tags:    

Similar News