कलेक्ट्रेट के समीप मॉडल शॉप में लगी आग में करोड़ों की दारू जलकर खाक

आग ने देखते ही देखते करोड़ों रुपए की महंगी दारू को जलाकर खाक कर दिया।;

Update: 2025-01-27 05:16 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर के बीचो-बीच कलेक्ट्रेट के समीप स्थित मॉडल शॉप के भीतर आग लगने से आसपास के लोगों में भारी दहशत फैल गई। आग ने देखते ही देखते करोड़ों रुपए की महंगी दारू को जलाकर खाक कर दिया। इस दौरान मॉडल शॉप के ऊपर बने कमरे में सो रहे लोगों ने किसी तरह पेड़ का सहारा लेकर उतरते हुए अपनी जान बचाई है।

जिला मुख्यालय पर तकरीबन शहर के बीचों-बीच स्थित सिविल लाइन थाना क्षेत्र के प्रकाश चौक स्थित प्रसिद्ध मॉडल शॉप में बीती रात आग ने अपना डेरा जमा लिया।

मॉडल शॉप में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आधी रात के बाद तकरीबन ढाई बजे मॉडल शॉप के ऊपर बने कमरे में सो रहे लोगों को जब दम घुटने की शिकायत हुई तो चारों ने उठकर देखा तो बाहर धुआं ही धुआं हो रहा था। कमरे में सो रहे लोग घबराकर अपनी जान बचाने के लिए पीछे की तरफ खड़े पेड़ का सहारा लेकर किसी तरह सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे।

बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग में करोड़ों रुपए की दारू और अन्य सामान जलकर राख हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने मॉडल शॉप में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन उस समय तक मॉडल शॉप में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था।Full View

Tags:    

Similar News