रक्षाबंधन मनाने नानी के घर आए बच्चे को उठाकर ले गया गुलदार

दिन भर पूरे परिवार और गांव वालों के साथ महिला और उसके बच्चे ने उत्साह के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया।

Update: 2024-08-20 09:47 GMT

कोटद्वार। रक्षाबंधन के पर्व के मौके पर अपनी मां के साथ नानी के यहां आए 5 साल के बच्चे को आंगन में खेलते समय गुलदार अपने जबड़े में दबाकर झाड़ियां में घुस गया। पूरी रात की गई तलाश के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है।

रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए उनेरी गांव में ब्याही अर्चना अपने पिता भारत सिंह के घर कोटा गांव में आई थी। दिन भर पूरे परिवार और गांव वालों के साथ महिला और उसके बच्चे ने उत्साह के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया।

देर शाम तकरीबन 7:00 बजे जिस समय अर्चना का 5 वर्षीय बेटा अपनी नानी के घर के आंगन में खेल रहा था, उसी समय घात लगाकर बैठे गुलदार ने आंगन में खेल रहे बच्चे पर हमला बोल दिया और उसे अपने जबड़े में दबाकर झाड़ियां में लापता हो गया।

घटना की सूचना तुरंत ग्रामीणों द्वारा लैंसडाउन तहसीलदार शालिनी मौर्य को दी गई। उन्होंने रिखणीखाल के थाना अध्यक्ष संतोष कुमार को घटना की जानकारी देते हुए मौके पर भेजा।

उधर मामले का पता चलते ही देखते ही देखते गांव के लोगों के साथ आसपास के सैकड़ो लोग भी बच्चे की तलाश में जुट गए।

रिखणीखाल के कानूनगो प्रीतम सिंह ने बताया है कि मंगलवार को घर से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर झाड़ियां में बच्चे का एक पैर मिला है, जिसके चलते अब उसके जीवित बचे होने की उम्मीद कम है। लेकिन तलाश जारी है। घटना के बाद से लोगों में दहशत बनी हुई है।

Tags:    

Similar News