रामधन के घर में घुसे तेंदुए ने फैलाई गांव में दहशत- बाहर से किया घर बंद
तेंदुए को देखकर मकान में मौजूद सभी लोग इधर-उधर भागने लगे।;
श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले रामधन के घर में घुसे तेंदुए ने पूरे गांव में अपनी दहशत फैला दी है। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तेंदुए के घर में घुसते ही मकान को बाहर से बंद कर दिया है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
शनिवार को श्रावस्ती जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के नारायण जोत गांव में रहने वाले लोगों में उस समय बुरी तरह से दहशत पसर गई, जब जंगल से निकलकर आया तेंदुआ गांव में रहने वाले रामधन के घर में घुस गया।
तेंदुए के घर में घुसते ही परिजनों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। गांव वालों ने किसी तरह परिवार के लोगों को बाहर निकालने के बाद मकान को बाहर से बंद कर दिया और वन विभाग को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मल्हीपुर और हरदत नगर ग्रांट थाने की पुलिस के साथ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने तकरीबन 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घर में घुसे तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करते हुए पिंजरे में कैद कर लिया है। मकान के भीतर से पकड़े गए तेंदुए को अब रेंज दफ्तर भेजा गया है।
रामधन के बड़े भाई छोटकऊ यादव के मुताबिक घर में घुसा तेंदुआ कहीं से भागता हुआ सीधे रामधन के मकान में आया और वहां घुसकर बैठ गया। तेंदुए को देखकर मकान में मौजूद सभी लोग इधर-उधर भागने लगे।
इस भगदड़ में रामधन एक दरवाजे से भिड़ गया और घायल हो गया, बच्चे भी तेंदुए की दहशत में भागते हुए जमीन पर गिर गए, जिससे उन्हें भी चोट लग गई।