दौसा। जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर सड़क क्रॉस करने के लिए खड़े बाइक सवार व्यक्ति और उसके बेटे बेटी को अपनी चपेट में लेकर ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए भाई बहन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।
थाना मंडावर क्षेत्र के गांव रसीदपुर का रहने वाला महेश बैरवा मंगलवार को अपने परिवार के साथ मेहंदीपुर बालाजी में आयोजित अपने साले की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए गया था। बुधवार को जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे- 21 से होता हुआ वापस लौट रहा महेश जिस समय नेशनल हाईवे के किनारे क्रॉसिंग पर सड़क पार करने के लिए खड़ा हुआ था तो इसी दौरान तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए आ रहे बेकाबू ट्रेलर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
जिससे तीनों घायल हो गए लहूलुहान हालत में तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 18 वर्षीय पूजा और 16 वर्षीय उसके भाई को डॉक्टर ने अमृत घोषित कर दिया। जबकि घायल हुए महेश का अभी हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भाई बहन के शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।