पूर्व मंत्री की फैक्ट्री पर चोरों का धावा- चुरा ले गए सरिया राॅड एवं मशीन पार्ट
मेरठ। पूर्व मंत्री की मीट फैक्ट्री पर धावा बोलते हुए चोर वहां से लोहे के सरिये, राॅड एवं मशीनों के पार्ट चुरा कर चंपत हो गए हैं। पूर्व मंत्री के बेटे ने चोरी की इस घटना की बाबत थाने पर तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है।
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती की सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी की लोहिया नगर थाना क्षेत्र में स्थित अल फहीम मिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री पर धावा बोलते हुए लोहे का सरिया, मशीनों के पार्ट्स एवं स्टील टेबल आदि चीजों को छोटा हाथी में भरकर ले जा रहे थे। इसी दौरान इमरान, मुमताज और शाहनवाज मौके पर पहुंच गए, जिससे डरे गुलफराज, ताज मस्तक और जुबेर मौके से फरार हो गए, जबकि आकाश रफत और एक्टिवा के ड्राइवर को मौके पर पकड़ लिया।
पकड़े गए तीनों आरोपियों ने बताया कि वह पहले भी फैक्ट्री से दो कंप्यूटर तथा अन्य सामान चोरी कर चुके हैं। तीनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।