लेखपाल - वकील प्रकरण में आज भी धरने पर रहे लेखपाल

कल मोहनलालगंज तहसील में वकील और लेखपाल के बीच मारपीट के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। आज लेखपाल फिर से धरने पर रहे।;

Update: 2023-10-14 07:54 GMT

लखनऊ। कल मोहनलालगंज तहसील में वकील और लेखपाल के बीच मारपीट के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। आज लेखपाल फिर से धरने पर रहे।

गौरतलब है कि पिछले दोनों हापुड़ में वकील और पुलिस के बीच हुआ बवाल बड़ी मुश्किल से थम पाया था कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वकील और लेखपालों के बीच मारपीट की घटना हो गई। गौरतलब है कि मोहनलालगंज तहसील में वकील केपी यादव अन्य वकीलों के साथ सुबह लगभग 11 बजे लेखपाल कार्यालय पहुंचे थे, जहां जमीन से संबंधित फाइल पर रिपोर्ट लगाने को लेकर वकील और लेखपाल के बीच में विवाद हो गया।

बताया जाता है कि यह विवाद मारपीट में बदल गया जिसके बाद से लेखपालो ने धरना शुरू कर दिया था। लेखपाल संघ के आह्वान पर आज लखनऊ जिले की सभी तहसीलों में लेखपाल धरने पर रहे । आज शनिवार होने के कारण समाधान दिवस भी था लेकिन कोई भी लेखपाल समाधान दिवस में नहीं पहुंचा। बताया जाता है कि दोनों तरफ से पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वकीलों पर कार्रवाई नहीं होने तक लेखपाल संघ ने धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।

Full View

Tags:    

Similar News