नवरात्र में माहौल बिगड़ने की कोशिश- मंदिर में स्थापित देवी की मूर्ति तोड़ी
बुलंदशहर। आरंभ हुए चैत्र नवरात्र में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हुए मंदिर में घुसे असामाजिक तत्वों ने देवी की मूर्ति को खंडित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। मूर्ति खंडित होने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां पर हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।
जनपद बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र के नारऊ गांव में स्थित देवी मंदिर में घुसे असामाजिक तत्वों ने नवरात्र के मौके पर माहौल बिगड़ने की कोशिश के अंतर्गत मंदिर में लगी देवी की प्रतिमा एवं गेट पर लगी टाईल्स को क्षतिग्रस्त कर दिया।मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के संयोजक संदीप राघव के साथ अनेक ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और घटना को लेकर हंगामा करने लगे।
मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने की सूचना मिलते ही सीओ डिबाई शोभित कुमार, थाना प्रभारी संदीप कुमार, तहसीलदार विपिन वर्मा, कानूनगो रूप सिंह, इंस्पेक्टर डिबाई रवि रतन, इंस्पेक्टर पहासू रामपाल सिंह बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए।
पुलिस अधिकारियों ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को किसी तरह समझाबुझाकर शांत किया।सीओ ने बताया है कि इस मामले को लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें में लगाई गई है।उन्होंने दावा किया है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।