अमेरिका तक पहुंची केजरीवाल की मुफ्त की रेवड़ी- ट्रंप का बिजली को....

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मुफ्त की रेवाड़ी अब अमेरिका तक पहुंच गई है।

Update: 2024-10-11 12:31 GMT

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवार बनकर उतरे डोनाल्ड ट्रंप ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह मुफ्त की रेवड़ी का एलान करते हुए कहा है कि चुने जाने के बाद वह अपने देश के भीतर बिजली के दाम एकदम से आधा कर देंगे।

शुक्रवार को अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर पूर्व राष्ट्रपति एवं मौजूदा उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की ओर बिजली के दामों को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है।

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के खिलाफ इलेक्शन लड़ रहे रिपब्लिक एन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में बिजली के दाम घटाकर एकदम से आधा कर देंगे और देश में बिजली उत्पादन की क्षमता को दोगुना कर दिया जाएगा।

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने इस ऐलान के बाद इससे जुड़ा एक भी वीडियो सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया है।

डोनाल्ड ट्रंप की इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मुफ्त की रेवाड़ी अब अमेरिका तक पहुंच गई है।Full View

Tags:    

Similar News